एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
अमेरिका ने कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य मदद को बंद करने का फैसला लिया था। इस फैसले के बाद से ही पाकिस्तान सरकार और नेताओं की बौखलाहट साफ़ देखी जा सकती है। अब इस मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और तहरीके इन्साफ के संस्थापक इमरान खान ने गुरुवार को अमेरिका पर निशाना साधा है। उन्होंने अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान में अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए अमेरिका अब सारा दोष पाकिस्तान को दे रहा है।
दुनिया न्यूज़ के हवाले से मिली खबर के अनुसार इमरान खान ने कहा कि पाकिस्तान को अमेरिका के साथ सारे सम्बन्ध तोड़ लेने चाहिए। मैं शुरू से कह रहा हूँ कि पाकिस्तान को कभी भी दूसरे के लिए जंग नहीं लड़ना चाहिए और यह किराए की बन्दुक समान है।
आगे उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में शांति बहाली के लिए अब पाकिस्तान के पास चीन, रूस और ईरान के साथ मिलकर एक सहयोगी तंत्र बनाने का व्यावहारिक उपाय है। खान ने कहा कि पाकिस्तान की जनता को अपनी सरकार से उम्मीदें हैं कि वह राष्ट्र की संप्रभुता तथा अस्मिता को बरकरार रखेगी।