कोमल झा| Navpravah.com
बर्मा के लापता विमान का मलबा अंडमान सागर से बरामद हुआ है. इस विमान पर 122 लोग सवार थे. सेना ने फेसबुक पर जारी किए गए बयान में कहा कि विमान पर सवाल सैनिकों के शव भी मलबे के साथ बरामद हुए हैं.
वाई8 नाम का ये चीन में बना विमान सामान लाने-लेजाने में इस्तेमाल किया जाता था. विमान पर 14 चालक दल के सदस्य और 106 सैनिक और उनके परिवार के लोग थे.
मरने वालों में बच्चे भी शामिल थे. ये विमान मेइक से यांगोन जा रहा था. इसका मलबा तटीय शहर दावेई से बरामद हुआ है.
इससे पहले सेना ने जानकारी दी थी कि बुधवार को स्थानीय समय अनुसार 1.35 मिनट पर अचानक विमान से संपर्क टूट गया था. तब इस विमान की लोकेशन दावेई शहर से 20 मील पश्चिम में दर्ज की गई थी.