शिखा पाण्डेय । Navpravah.com
पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के बहावलपुर शहर में तेल के टैंकर में आग लगने से 123 लोगों की मौत हो गयी है। इस आकस्मिक दुर्घटना में 75 लोगों के घायल होने की ख़बर है। घायलों को शहर के विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 2 दमकल गाड़ियों ने टैंकर में लगी आग बुझा दी है।
पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान के बहावलपुर में नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह एक तेल के टैंकर के पलटने के कारण यह हादसा हुआ। पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल ‘डॉन’ के मुताबिक, अहमदपुर शरिया नाम की जगह पर तेल का टैंकर पलटने के बाद उसमें हुए विस्फोट और उसके बाद फैली आग में 123 से भी ज्यादा लोगों की मौत हो गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए इस भीषण हादसे में 75 से भी ज्यादा लोग गंभीर रूप से जल गए हैं। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। टैंकर पलटने के कारण भड़की आग ने करीब से गुजरने वाली गाडियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटनास्थल के पास खड़ीं 6 कारें और 12 बाइक्स बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हाईवे पर जब लोगों ने टैंकर को पलटते देखा, तो उसमें से लीक होकर बाहर निकल रहे तेल को जमा करने के लिए लोग वहां जमा हो गए। उसी समय टैंकर में विस्फोट हो गया और इसकी चपेट में आकर लोग जलकर मर गए। आग लगने के थोड़ी देर बाद ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।