पारुल पाण्डेय | Navpravah.com
अपने विवादित बयानों के लिए मशहूर जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला ने एक बार फिर अपना पाकिस्तान प्रेम उगला है। चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी के पाकिस्तान की साजिश वाले बयान पर फारुख ने हमला किया है।
जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के पाक अधिकारियों के साथ मुलाकात और साजिश के पीएम मोदी के आरोपों पर तंज कसा है। फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद पाकिस्तान गए थे खाना खाने तब किसी ने उनके खिलाफ साजिश की? इतना ही नहीं फारुख ने पकिस्तान की पैरवी में कहा कि पाकिस्तान कोई साजिश नहीं करता है।
अब्दुल्ला ने गुजरात चुनाव के नतीजों पर अपने बयान में कहा कि कुछ लोगों ने अगर कुछ अप्रिय बातें नहीं कही होती, तो कांग्रेस गुजरात में जीत जाती। वहीं गुजरात में कांग्रेस के प्रदर्शन को भी बेहतर बताया। आगे फारुख ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार आना नई बात नहीं है, वहां हर बार सरकार बदलती है। बांटकर चुनाव जीतने का आरोप लगाते हुए फारुख ने कहा कि ऐसी राजनीति होती रही, तो भारत का अंत हो जाएगा।
फारुख अब्दुल्ला के पाकिस्तान प्रेम को देखते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि उन्हें लगता है कि फारुख अब्दुल्ला भारत के नहीं बल्कि पाकिस्तान के सांसद हैं।
विदित हो कि गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने कई बार पाकिस्तान का जिक्र किया था, जिसमें उन्होंने मणिशंकर अय्यर के पाकिस्तान में सुपारी देने पर तंज कसा तो कभी पाकिस्तान में मोदी की हार पर पटाखे फूटने की बात कही। साथ ही पाकिस्तान का गुजरात चुनाव में बीजेपी को हराने की साजिश की भी बात कही, जिससे विवाद बन गया था।