एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए हैं। ट्रम्प प्रशासन ने पाकिस्तान को आतंकियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने का आरोप लगाते हुए पाक को ट्रिपल झटका दिया है।
1- अमेरिका ने पाकिस्तान को अफ़ग़ानिस्तान में हक्कानी नेटवर्क से जुड़े हुए 15 आतंकियों की लिस्ट सौंपी है।
2- अमेरिका ने पाकिस्तान से आतंकवादियों को खत्म करने के लिए 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है।
3- अमेरिका ने पाकिस्तान को धार्मिक आजादी के उल्लंघन वाले देश की लिस्ट में डाल दिया है।
अब अमेरिका द्वारा दिए ट्रिपल झटके के बाद पाकिस्तानी सरकार और मीडिया में हड़कंप सा मचा हुआ है। वहीं पाकिस्तान की मीडिया में तो यहां तक बात की जा रही है कि कहीं अमेरिका हम पर अपने ड्रोन हथियार के द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक ना कर दे।
गौरतलब है कि इससे पहले अमेरिका ने पाकिस्तान में फल-फूल रहे आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई न करने का कारण बताते हुए पाकिस्तान को दी जाने वाली 7000 करोड़ की सैन्य मदद को रोक दी है। ट्रंप प्रशासन के इस फैसले के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ नजर आ रहा है और डोनाल्ड ट्रम्प पर अनाप-सनाप आरोप लगा रहा है। पाकिस्तान का कहना है कि ट्रम्प इंडिया की भाषा बोल रहे हैं।