राफेल डील को लेकर केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही कांग्रेस के नेताओं ने आज केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) से मुलाकात की है।
कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने इस दौरान सीवीसी को ज्ञापन सौंपा है, कांग्रेस ने सीवीसी से मामले का संज्ञान लेने की अपील की है, उन्होंने सीवीसी से मांग की कि इस मामले में सभी फाइलें और दस्तावेजों को सीज करके एफआईआर दर्ज कराई जाए।
वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा ‘राफेल डील में भ्रष्टाचार सामने आने के बाद डरी-सहमी मोदी सरकार अब पाकिस्तान को बीच में लाकर देश की जनता का ध्यान भटकाना चाहती है।
उन्होंने कहा, क्या पाकिस्तान के लिए आपका प्यार तब स्पष्ट नहीं था, जब आप साड़ी और शाल कूटनीति में शामिल थे, जबकि उस दौरान पाकिस्तान हमारे सैनिकों की हत्या कर रहा था।
बता दें कि पिछले सप्ताह कांग्रेस ने देश के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) से मुलाकात की थी, पार्टी ने कैग से सौदे में कथित अनियमितता पर एक रिपोर्ट तैयार करने और उसे संसद में पेश किए जाने का अनुरोध किया था।
राफेल मुद्दे पर अपना हमला तेज करते हुए कांग्रेस ने रविवार को आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने गोपनीयता की शपथ का ‘‘उल्लंघन’’ किया, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि समय आ गया है, अब वित्त मंत्री अरूण जेटली और प्रधानमंत्री “झूठ बोलना बंद करें।