उत्तराखण्ड के चमोली ज़िले में चीनी सैनिकों की घुसपैठ को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने स्पष्ट किया कि देशवासियों को इससे घबराना नहीं चाहिए। बंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि चीनी सैनिकों के अतिक्रमण को केंद्र सरकार को गंभीरता से लेना चाहिए।
बंगलुरु में एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर ने कहा कि चीनी सैनकों के इस कृत्य से देश को घबराने की आवश्यकता नहीं है। यह चीनी सैनिकों का पुराना इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि हमें ज़मीनी, राजनीतिक और कूटनीतिक स्तर पर भी इनसे निपटने की आवश्यकता है।
खबरों के अनुसार चीन के सैनिकों ने 19 जुलाई को चमोली के बारहोटी इलाके में भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस घटनाक्रम को चिंता व्यक्त की और कहा कि इस सम्बन्ध में उन्होंने केंद्र सरकार से आवश्यक कदम उठाए जाने का आग्रह किया है। उन्होंने अपने एक वक्तव्य में कहा कि केंद्र को सारी जानकारी दी जा चुकी हैं। हम अपेक्षा करते हैं कि केंद्र सुरक्षा बढ़ाने के आग्रह पर जल्द संज्ञान लेगा।