ब्यूरो,
पिछले कुछ दिनों से आए दिन कहीं न कहीं आतंकवादी हमले का मामला सामने आ रहा है। इसी बीच सोमवार शाम सऊदी अरब के दो शहर कातिफ और मदीना में भी बम धमाके हुए हैं। मस्जिद के पास एक हमलावर ने खुद को बम से उड़ा लिया। मिली जानकारी के अनुसार, इस धमाके की वजह से दो लोगों की मौत भी हुई है।
सऊदी अरब के ही कातिफ में एक मॉल के पास भी ज़ोरदार धमाका हुआ है, खबर है कि इस धमाके की वजह से चार सुरक्षाकर्मियों की मौत भी हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार, मदीना के पैगम्बर मस्जिद के पास एक कार में तेज़ धमाका हुआ। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ धमाका इतना ज़ोरदार था कि आस पास के मौजूद लोगों के चीथड़े उड़ गए।
हालाँकि इस धमाके को लेकर सोशल मीडिया पर यह भी खबर वायरल हो रही है कि मस्जिद के पास बम नहीं सिलिंडर ब्लास्ट हुआ, जिसकी वजह से मस्जिद के इलाके में धुंआ दिखाई दिया। खबर यह भी है कि मस्जिद वाले इलाके में आत्मघाती हमला हुआ है और हमला शाम की नमाज़ के वक़्त हुआ, जब इलाके में भारी भीड़ होती है। इस हमले के बाद स्थानीय प्रशासन और भी मुस्तैद हो गई है।