एनपी न्यूज़ नेटवर्क । Navpravah.com
लखनऊ के विवेक तिवारी हत्याकांड में स्पेशल इन्वेटिगेशन टीम ने अपनी सीजेएम कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल कर दी है, एप्पल के सेल्स अधिकारी विवेक तिवारी हत्याकांड में आरोपी प्रशांत चौधरी और संदीप के खिलाफ पुलिस चार्जशीट दाखिल कर दी है।
विवेक तिवारी हत्याकांड में मामले के जांच अधिकारी इंस्पेक्टर महानगर विकास पाण्डेय ने एडीजी लखनऊ को एसआईटी रिपोर्ट सौंपी है।
एसआईटी जांच के अनुसार, वारदात के समय विवेक तिवारी की गाड़ी चल रही थी और विवेक की गाड़ी से सिपाही प्रशांत और संदीप की जान खतरे में नहीं थी, इन हालातों में सीधे निशाना लेकर विवेक पर गोली चलाना फायरिंग की ट्रेनिंग के खिलाफ है।
चार्जशीट रिपोर्ट के मुताबिक, जिस पिस्टल से गोली मारी गई वह सिपाही प्रशांत कुमार के नाम पर अलॉट थी, प्रशांत को मालूम था कि गोली चलाने का अंजाम क्या हो सकता है, फॉरेंसिक सबूतों से यह बात साबित हुई है।
चार्जशीट में प्रशांत चौधरी के खिलाफ 302 की धारा लगाई गई है और वारदात के वक्त मौजूद एक अन्य सिपाही संदीप पर मारपीट की धारा लगाई गई है, कई साक्ष्यों का हवाला देते हुए प्रशांत को दोषी माना है, तत्कालीन सीओ गोमती नगर चक्रेश मिश्रा, इंस्पेक्टर डीपी तिवारी पर भी कार्रवाई की संस्तुति हुई है।