एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
आज राष्ट्रपति सुबह प्रयागराज के बम्हरौली एयरपोर्ट पर पहुंचें, वहां से हेलीकाफ्टर द्वारा अरैल स्थित डीपीएस हैलीपेड पर आएं फिर, वहां से सड़क मार्ग से दिन के संगम नोज पहुंचें।
यहां गंगा पूजा करने के बाद राष्ट्रपति अरैल क्षेत्र में स्थित परमार्थ निकेतन के शिविर में पहुंचें, जहां विश्व शांति यज्ञ में प्रथम आहुति उनके हाथों से डाली गयी।
इसके बाद राष्ट्रपति ने पी लो पानी मशीन तथा टायलेट पार्क का उद्घाटन किया, निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति गांधी फार नाऊ, गांधी फार यूथ सम्मेलन का भी उद्घाटन किया।
राष्ट्रपति के आगमन के दौरान इस पूरे रास्ते को सील कर दिया गया था, इसके लिए दो हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे, एसएसपी नितिन तिवारी ने कुंभ पुलिस के साथ बैठक करके राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की।
एसएसपी नितिन तिवारी के मुताबिक, कुंभ एवं प्रयागराज पुलिस के कुल आठ एसपी, 16 एएसपी, 30 डिप्टी एसपी तैनात किए गए थे,अरैल क्षेत्र से प्रस्थान कर डीपीएस हैलीपेड से राष्ट्रपति प्रयागराज एयरपोर्ट पर आएंगे तथा वहां से रवाना होंगे।