UP : देवरिया कांड को लेकर CM योगी का सख्त एक्शन, आधा दर्जन अफसरों पर गिरी गाज

ब्यूरो | navpravah.com

लखनऊ |  उत्तर प्रदेश से बड़ी खबर सामने आई है। देवरिया प्रकरण में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तेवर में नजर आ रहे हैं। जिम्मेदारी में लापरवाही बरतने वाले आधा दर्जन अफसरों पर गाज गिर गई है।

01 उपजिलाधिकारी, 01 क्षेत्राधिकारी, दो तहसीलदार, 03 लेखपाल, 01 हेड कांस्टेबल, 04 कांस्टेबल , 02 हल्का प्रभारी व 01 थाना प्रभारी निलंबित। 

सीएम ने सभी को सस्पेंड करने का निर्देश दिया है। साथ ही कई वर्तमान व तत्कालीन जिम्मेदार अफ़सरों के खिलाफ़ विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश भी दे दिया है। बता दें कि पिछले दिन यूपी के देवरिया जिले में एक पक्ष से 01 दूसरे पक्ष के 05 सहित कुल 06 लोगों की जमीनी विवाद में हत्या हो गई थी। जिसके बाद प्रशासन सख्ती से जांच व कार्रवाई में जुटा हुआ है। वहीं अब मामला को लेकर सीएम का हंटर भी चल गया है।

सीएम ने वर्तमान उपजिलाधिकारी योगेश कुमार गौड़ एवं क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जिलाजीत को तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया है। पूर्व में उपजिलाधिकारी रहे राम विलास, ओम प्रकाश, ध्रुव शुक्ला एवं संजीव कुमार उपाध्याय के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने का सीएम ने निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि घटना क्षेत्र में रहे सेवानिवृत्त तहसीलदार वंशराज राम एवं सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक रामानन्द पाल के विरुद्ध भी विभागीय कार्यवाही शुरू करें।

अभय राज (वर्तमान में निलंबित तहसीलदार) को अतिरिक्त आरोप पत्र जारी किया जाए। साथ ही तत्कालीन रामाश्रय तहसीलदार, सम्प्रति तहसीलदार जनपद बलरामपुर को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही संस्थित करने तथा केशव कुमार तहसीलदार रूद्रपुर को निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश भी सीएम ने दिए हैं। इसके अलावा घटना में लापरवाही बरतने को लेकर सख्त हुए मुख्यमंत्री योगी ने विशाल नाथ यादव (राजस्व निरीक्षक), राजनन्दनी यादव (क्षेत्रीय लेखपाल) व अखिलेश (लेखपाल) को निलंबित करते हुए सभी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने का निर्देश भी दिया है।

हेड कॉन्स्टेबल राजेश प्रताप सिंह, कॉन्स्टेबल अवनीश चौहान, हल्का प्रभारी/उपनिरीक्षक जय प्रकाश दुबे व प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार सिंह को निलंबित कर विभागीय कार्यवाही शुरू करने का निर्देश भी सीएम ने दिया है। पूर्व में आईजीआरएस के संदर्भों में निस्तारण में लापरवाही के लिये उत्तरदायी पाए गए का. कैलाश पटेल, कॉन्स्टेबल राम प्रताप कन्नौजिया, सुभाष यादव एवं उ.नि. सुनील कुमार, पूर्व प्रभारी निरीक्षक, रूद्रपुर को निलंबित किया जाए तथा तत्कालीन क्षेत्राधिकारी, रूद्रपुर दिनेश कुमार सिंह यादव के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने का निर्देश भी दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.