रेलवे ने कुंभ मेले के लिए लॉन्च किया यह जबरदस्त ऐप

Ardh kumbh Prayagraj
Ardh kumbh Prayagraj

सौम्या केसरवानी| Navpravah.com

अगर आप प्रयागराज के कुंभ मेले में जाने का प्लान बना रहे हैं, तो रेलवे ने आपकी कई परेशानी को बड़ी आसानी से हल करने का प्लान बनाया है। भारतीय रेलवे ने एक ख़ास ऐप तैयार किया है, जिसमें आप को कुंभ मेले के साथ प्रयागराज के लिए चलने वाली ट्रेन की भी जानकारी मिलेगी।

यह ऐप आपको कुंभ से जुड़ी सभी गतिविधियों से लेकर परिवहन तक की जानकारी देगा। ‘Rail Kumbh Seva 2019’ नाम के इस ऐप को अपने फोन में इस्टॉल कर आने-जाने, रहने आदि की बारे में सभी जानकारी पा सकते हैं।

‘Rail Kumbh Seva 2019’ एंड्रॉयड और iOS दोनों ही यूजर्स के लिए फ्री में उपलब्ध है, इसके आलावा ऐप में हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं का सपोर्ट दिया गया है। इसमें आपको यात्री सुविधा, मेले के लिए स्पेशल ट्रेन, स्टेशन पर यात्री आश्रय, आरपीएफ, मेले में रेलवे के शिविर, एमरजेंसी कॉन्टैक्ट, रेलवे टिकट बुकिंग, मैप आदि की सुविधा मिलेगी।

इस ऐप में आपको कुंभ से जुड़ी फोटो गैलरी, कुंभ के बारे अन्य जानकारी, पास में मौजूद पोस्टल सर्विस के बारे में भी जानकारी मिलेगी. यूजर्स ऐप से यह भी जान सकते हैं कि पास में होटल, मॉल और बस स्टेशन कौन सा है, वे ये भी जान सकते हैं कि मेले के किस जगह पर क्या कार्यक्रम हो रहा है और उसके अनुसार उसे देखने जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.