प्रयागराज : कुंभ में आज श्रीपंचायती बड़ा उदासीन अखाड़े की पेशवाई

श्रीगंगा सेना शिविर में लोक नृत्य 'सप्तरंग' का प्रदर्शन किया गया
श्रीगंगा सेना शिविर में लोक नृत्य 'सप्तरंग' का प्रदर्शन किया गया

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

कुंभ नगरी में श्रीपंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की पेशवाई आज शाही अंदाज में निकाली जा रही है, इसमें देशभर से आए साधु-संत शामिल हुए, पंजाबी कलाकारों ने अलग-अलग अंदाज में करतब दिखाए।

श्रीगंगा सेना शिविर में लोक नृत्य ‘सप्तरंग’ का प्रदर्शन किया गया

संतों का जुलूस जानसेनगंज, चौक, बहादुरगंज, मुट्ठीगंज, शंकरलाल भार्गव रोड, त्रिवेणी मार्ग के रास्ते मेला क्षेत्र छावनी में प्रवेश किया, आज से संस्कार भारती का गंगा मनुहार कार्यक्रम शुरू हो गया है।

संस्कार भारती की ओर से दो दिवसीय गंगा मनुहार कार्यक्रम शुरू हो गया, इसका उद्देश्य नदियों की अविरलता और स्वच्छता के प्रति जनसामान्य को जागरूक करना है।

श्रीगंगा सेना शिविर में लोक नृत्य ‘सप्तरंग’ का प्रदर्शन किया गया, इससे पहले चरखी दादरी शिविर में डांडी साधुओं की बैठक आयोजित की गई, कला कुंभ में इंडोनेशिया की हिंदू यूनिवर्सिटी के कलाकारों ने रामलीला का मंचन किया।

कुंभ में आने वाले लाखों पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर भी पुलिस विभाग एवं सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से सतर्क हैं, किसी भी तरह के आतंकी हमले से निपटने के लिए शुक्रवार को एक मॉक ड्रिल की गई, इसमें एनडीआरएफ, पुलिस, एसएसबी समेत कई जांच एजेंसियों की टीम ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.