न्यूज़ डेस्क | navpravah.com
उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार सुबह ट्रक और डीसीएम वाहन की भिड़न्त हो गई, जिसकी वजह ट्रक में सवार 24 प्रवासी मजदूरों की मौत हो गयी। 36 अन्य मजदूर घायल हो गये हैं, इनमें से 14 गंभीर रूप से घायल मजदूरों को सैफेई इटावा के पीजीआई में भर्ती कराया गया है। इन दोनों वाहनों में ज्यादातर मजदूर पश्चिम बंगाल और झारखंड के थे।
कानपुर के पुलिस महानिरीक्षक मोहित अग्रवाल ने समाचार एजेंसी भाषा को बताया कि शनिवार सुबह एक डीसीएम मेटाडोर दिल्ली से मजदूरों को लेकर आ रही थी। इनमें से कुछ मजदूर औरैया और कानपुर देहात मार्ग पर मेटाडोर को रोककर सड़क किनारे एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे थे। तभी राजस्थान के जयपुर से मजदूरों को लेकर आ रहे एक ट्रक ने इस मेटाडोर को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन सड़क किनारे बने गड्ढे में जा गिरे । उन्होंने बताया कि इस हादसे में 24 मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि 36 मजदूर घायल हो गये।
इस दर्दनाक सड़क हादसे पर प्रधानमंत्री ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें इस भीषण दुर्घटना पर बड़ा दुःख है। सरकार सभी ज़रूरी सहायता में जुटी है। इस घटना के राज्य सरकारों का प्रवासी मज़दूरों के पलायन को लेकर तनाव और बढ़ गया है।