ब्यूरो | navpravah.com
भदोही। मुख्यमंत्री सोमवार को भदोही के कारपेट एक्सपो मार्ट में कालीन निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा 8 से 11 अक्टूबर तक आयोजित चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कालीन मेले में पहुंचे थे, जहां कार्पेट शॉप्स के अवलोकन के दौरान एक स्टॉल पर एक बच्ची व एक बच्चा दौड़कर सीएम योगी आदित्यनाथ के पैर छू लिए। जिस पर मुख्यमंत्री ने बच्चों को बड़े प्यार से दुलारा, पुचकारा फिर उन्होंने आशीर्वाद दिया।
सीएम ने बड़ी सहजता से बच्चों से खुशमिजाज अंदाज में बातचीत भी की। वहीं सीएम के उदारता को दर्शाता यह पूरा माजरा चर्चा का विषय बना रहा। इसी दौरान वहीं पर मौजूद विदेशी कार्पेट खरीददार भी सूबे के मुख्यमंत्री को नन्हें-मुन्हें बच्चों को दुलारते, प्यार करते देख खुश हो गए।
बता दें कि भदोही स्थित कारपेट एक्सपो मार्ट में 8 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक चलने वाले चार दिवसीय अंतरराष्ट्रीय इंडिया कारपेट एक्सपो में शामिल होने पहुंचे थे। यहां उन्होंने कालीन मेले का उद्घाटन करने के बाद करीब 250 से अधिक की संख्या में निर्यातकों द्वारा लगाई गई कारपेट शॉप्स का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने जिला कारागार ज्ञानपुर के बंदियों द्वारा हस्त निर्मित कालीन की खूबसूरती को भी निहारा।
तत्पश्चात उन्होंने बुनकरों को सम्मानित किया, उन्हें चेक और टूलकिट वितरण किया। उसके बाद मुख्यमंत्री ने निर्यातकों, आयातकों और बुनकरों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि करीब 60 फ़ीसदी कालीन का निर्यात भदोही वाराणसी और मिर्जापुर जनपद पूरे भारत से अकेले करता है। यह उत्तर प्रदेश के लिए गौरव का विषय है।