आकाश मिश्र | Navpravah.com
कौशाम्बी । पश्चिम शरीरा क्षेत्र के प्रेमी जोड़े का एक मामला प्रकाश में आया है। विवादित मामले में हस्तक्षेप करते हुए पुलिस ने इन दोनों की शादी थाने में ही कराने की सलाह दी, जिससे विवाद को रोका जा सके। पश्चिम शरीरा इलाके में रहने वाला ये जोड़ा लम्बे समय से एक दूसरे से प्यार करते थे और विवाद को देखते हुए घर से भागने की योजना बना रहे थे।
पश्चिम शरीरा इलाके में रहने वाला यह प्रेमी युगल कई सालों से एक दूसरे के संपर्क में था, जिसका विरोध दोनो के परिजन कर रहे थे। जिससे एक साथ जीने मरने की कसम खा चुके प्रेमी जोड़े ने घर छोड़ कर गैर प्रान्त भागने का योजना बना चुके थे परंतु पकड़े गए। मामला थाना आने पर पुलिस ने दोनो के परिजनों को बुलाकर आपस मे बात की। दोनों प्रेमियो के भविष्य को देखते हुए पुलिस ने दोनों प्रेमियो की उम्र जानने के बाद एक सूत्र में बंध देने की सलाह दी। जिसके बाद थानाध्यक्ष की बातों कों समझ कर पुलिस की मदद से प्रेमी जोड़े के परिजनों ने थाना परिसर में शादी कर दिए।
थाने में सबकी सहमति से कराया विवाह-
वर्षों से प्रेम करने वाले प्रेमी जोड़े को उनके परिजनों की सहमति व सहयोग से विधि-विधान के साथ पश्चिम शरीरा पुलिस ने थाना परिसर में साथ फेरो में बांध शादी करा जन्म जन्म का रिश्ता करा दिया। इस शादी को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने पश्चिम शरीरा पुलिस की सराहना की है।
अभी तक 4 जोड़ो की शादी करा चुके हैं थानाध्यक्ष-
थानाध्यक्ष संजय गुप्ता व एस आई शशिकान्त मिश्र ने 4 ऐसे प्रेमी जोड़ों का आपसी सहमति व परिजनों के रज़ामंदी व सहयोग से थाना परिसर में शादी करा कर क्षेत्र में अपराध होने से रोक दिया है, जो प्रेमिका को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते थे।