ब्यूरो | navpravah.com
भदोही। उत्तर प्रदेश के विद्यालयों एवं मदरसों के अध्यापकों के अभिमुखीकरण हेतु ‘ओरिएंटेशन मॉड्यूल ऑन ए.आई ‘ का शुभारम्भ किया गया है। इस मॉड्यूल से मदरसों के छात्र-छात्राओं के पाठ्यक्रम में डिजिटल लिट्रेसी, कोडिंग एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को शामिल कर कम्प्यूटेशनल थिंकिंग को बढ़ावा मिल सकेगा।
जनपद भदोही पहुंचे राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अब मदरसे में भी छात्रों को दीनी तालीम के साथ डिजिटल शिक्षा दी जाएगी। जिससे अब मदरसे के नौनिहालों को भी आईएएस, पीसीएस, इंजीनियर और डॉक्टर बनने में एक सकारात्मक मदद मिलेगी। उनका भविष्य संवर सकेगा। वे भी देश के विकास में अपना अहम रोल निभाते हुए समाज के मुख्य धारा से जुड़ेंगे।
मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी ने कहा कि हमारी सरकार बिना भेदभाव सभी वर्गों के विकास के लिए बेहद संजीदगी से काम कर रही है। योगी सरकार उत्तर प्रदेश में पहली ऐसी सरकार है, जो मदरसे के बेहतरी एवं उत्थान के लिए कार्य कर रही है। प्रभारी मंत्री ने बताया कि आज बुधवार 04 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उक्त प्लान का शुभारंभ किया है।