साइक्लोन निसर्ग: प्रशासन मुस्तैद, मुम्बई में ख़ाली कराया गया ओपन अस्पताल

ब्यूरो | navpravah.com
देश कोरोना से जूझ ही रहा है, इसी बीच चक्रवाती तूफ़ान निसर्ग ने परेशानी को और बढ़ा दिया है। महाराष्ट्र और गुजरात पर इसका ख़तरा मँडरा रहा है। मुम्बई हाई अलर्ट पर है। इस ख़तरे के मद्देनज़र मुंबई स्थित बांद्रा-कुर्ला कांप्लेक्स (बीकेसी) में एमएमआरडीए ग्राउंड पर बना कोविड अस्पताल खाली करा दिया गया है।
मंगलवार को यहां भर्ती 150 मरीजों को वर्ली कोरोना केयर सेंटर ले जाया गया। एमएमआरडीए ने खुले मैदान में ही टेण्ट लगाकर एक ओपन अस्पताल बनाया था। चक्रवाती तूफ़ान के ख़तरे को देखते हुए इसे ख़ाली करा दिया गया, ताकि किसी तरह की दुर्घटना की सम्भावना न रहे।
ज्ञातव्य है कि एनडीआरएफ ने महाराष्ट्र और गुजरात में एहतियातन 33 टीमों को तैनात किया है। एनडीआरएफ महानिदेशक एसएन प्रधान ने मंगलवार को बताया था कि महाराष्ट्र में एनडीआरएफ की दो टीमें पालघर, तीन मुंबई, एक ठाणे, दो रायगढ़ और एक रत्नागिरी में तैनात की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.