छत्तीसगढ़: सुकमा में नक्सलियों ने किया आईईडी ब्लास्ट, दो जवान शहीद

ब्यूरो | navpravah.com

रायपुर | छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई ने नक्सलियों की नींद उड़ा दी थी। जवानों की कार्रवाई से बौखलाए नक्सलियों की करतूत सामने आई है। नक्सलियों द्वारा सीआरपीएफ़ के एक वाहन पर आईईडी ब्लास्ट से दो जवान शहीद हो गए। जवानों के पार्थिव शरीर को घटनास्थल से निकाला जा रहा है।

सुकमा और बीजापुर की सरहद पर बसे सिलगेर और टेकुलगुडम के पास नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट करने से कोबरा के दो जवान बलिदान हो गए। सुकमा की एसपी किरण चव्हाण ने मामले की पुष्टि की है।  इधर, नक्सली हमले की सूचना पर अतिरिक्त बल को मौके पर भेजा गया है। इलाके में अब सर्च अभियान तेज कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक रविवार को जगरगुंडा थाना क्षेत्र के सिलगेर कैम्प से कोबरा 201 वाहिनी की एडवांस पार्टी का मूवमेंट आरओपी ड्यूटी के दौरान ट्रक और मोटर साइकिल से कैम्प टेकलगुडेम की तरफ था। सिलगेर व टेकुलगुडम जाने के रास्ते मे नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से आईईडी प्लांट किया गया था।

मूवमेंट के दौरान रविवार दोपहर तीन बजे के करीब आईईडी की चपेट से कोबरा 201 वाहिनी के ट्रक जिसमें चालक और सहचालक जवान मौके पर बलिदान हो गए। बताया गया है कि जवानों में विष्णु आर और शैलेंद्र शामिल हैं। बाकी सभी जवान सुरक्षित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.