एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
दुनिया में कई बल्लेबाजों के बड़े शॉट मारने के अंदाज और स्टाइल की बड़ी चर्चा होती है इसमें बाएं हाथ के बल्लेबाजों की छोटी सूची नहीं है, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दो साल का बच्चा बड़े बड़े क्रिकेट दिग्गजों को मात देता दिख रहा हैं।
भारत में भी अनेक बाएं हाथ के बल्लेबाजों की धूम है। इनमें सबसे आगे भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का नाम है, उनके अलावा भी कई नाम ऐसे हैं जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी की अदाओं से दुनिया भर में धूम मचा दी है।
इनमें युवराज सिंह का नाम सबसे आगे है, जब भी किसी मैच में युवराज खेलते हैं तो उनके चाहने वाले बेसब्री से उनके छक्के देखने को बेकरार रहते हैं, युवराज ने 2007 में हुए आईसीसी टी 20 वर्ल्डकप में एक ही ओवर में छह छक्के लगाए थे जिससे वे दुनिया भर में छा गए थे।
बिलकुल ऐसा ही इस वीडियो में दिखाई दे रहा है जब दो साल की उम्र में छक्के लगाते इस बच्चे को देखते हैं, बल्लेबाजी की स्टाइल में यह बच्चा सौरव गांगुली की ही याद दिलाता है, जिस तरह से वे हटकर लॉन्ग ऑन पर छक्का लगाते थे।
यह बच्चा भी उसी अंदाज में छक्का जैसा शॉट लगाता दिखाई दे रहा है, इतना ही नहीं उसके बैट पकड़ने का तरीका, उसका स्टांस, सटांस लेते वक्त जमीन पर बल्ले मारने का अंदाज सभी देख कर ऐसा नहीं लगता कि कोई छोटा बच्चा खेल रहा है।
लेकिन अगर दुनिया की बात की जाए तो ब्रायन लारा का नाम शायद सबसे पहले लिया जाएगा, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 100, 200, 300 और 400 रन बनाए हैं।