मुंबई ।। एजबेस्टन में खेले गये World Cup के 38वें मैच इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हरा दिया है, इस हार से भारत का World Cup में चल रहा अजेय प्रदर्शन थम गया है, अब भारत का अगला मुकाबला 2 जुलाई को बांग्लादेश से होगा।
बांग्लादेश ने इस World Cup में अच्छा प्रदर्शन किया है, और उसके अंतिम 4 में पहुँचने की सम्भावना बनी हुई है, ऐसे में बांग्लादेश की टीम इस मैच में कोई कसर बाकी नही रखेगी।
भारतीय टीम इस मैच में 2 बड़े बदलाव कर सकती है, इस मैच में केदार जाधव और युजवेंद्र चहल को बाहर बिठाकर रविन्द्र जडेजा और भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल किया जा सकता है।
बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित टीम
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (C), ऋषभ पंत, एमएस धोनी (WK), रविन्द्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह।
भारत के खिलाफ बांग्लादेश की संभावित टीम
लिटन दास, तमीम इक़बाल, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (WK), सौम्य सरकार, महमुदुल्ला, मोसद्देक हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मेहदी हसन, मशरफे मुर्तजा (C) और मुस्तफिजुर रहमान।