IPL 2024: क्या पंजाब के किंग्स पर भारी पड़ेंगे शुभमन के धुरंधर ?

संवाददाता| navpravah.com

नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2024) में आज टूर्नामेंट का 17वां मैच खेला जाएगा। इस मैच में गुजरात टाइटंस की टक्कर पंजाब किंग्स से होगी। मुकाबला गुजरात टाइटंस के घर यानी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है। ऐसे में गुजरात का पलड़ा जरूर भारी रहेगा। मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

टूर्नामेंट में अब तक गुजरात की टीम पंजाब से बस एक कदम आगे है। आज के मैच में गुजरात टाइटंस की अगुवाई करेंगे युवा भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल, वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स की जिम्मेदारी उनके अनुभवी कप्तान शिखर धवन के कंधों पर होगी जिनसे अब भी एक बड़ी पारी का इंतजार है।

कैसे खेलती है अहमदाबाद की पिच?

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर आमतौर पर बल्लेबाजों का एकतरफा बोलबाला रहता है। हालांकि, आखिरी मैच में पिच थोड़ी धीमी खेली थी। गेंद बल्ले पर रुककर आ रही थी, जिसकी वजह से शॉट लगाने में बल्लेबाजों को परेशानी हो रही थी। इस सीजन खेले गए दोनों ही मैच में कोई भी टीम 170 का आंकड़ा नहीं छू सकती है।

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन : शुभमन गिल (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, शाहरुख खान/विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहित शर्मा।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, हर्षल पटेल, हरप्रीत बराड़, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.