एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में खिताबी मुकाबले के बाद से सायना नेहवाल और पी वी सिंधु राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच गोपीचंद की अलग अलग अकादमियों में अभ्यास कर रहीं है ताकि वे एक दूसरे की रणनीति का पता नही चल सके।
दोनों राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद के मार्गदर्शन में ही अभ्यास कर रहीं हैं जो दोनों अकादमियों को समय दे रहे हैं। यह घटनाक्रम गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों के बाद का है, जिसमें सायना ने सिंधु को हराकर स्वर्ण पदक जीता था।
गोपीचंद ने अलग अभ्यास के बारे में कहा कि कोचिंग टीम द्वारा यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा, खिलाड़ियों के हित में कोचिंग टीम ने यह फैसला लिया है। हम अलग-अलग शेड्यूल में दोनों की सहूलियत के अनुसार ट्रेनिंग दे रहे हैं।
गोपीचंद के मुताबिक, मुझे कोई समस्या नहीं है सब कुछ ठीक चल रहा है खिलाड़ी भी बढ़िया कर रहे हैं, आधा किलोमीटर की दूरी पर गोपीचंद के दो ट्रेनिंग सेंटर्स हैं नई अकादमी कुछ साल पहले ही अस्तित्व में आई ,इसमें खिलाड़ियों को सिंगल ट्रेनिंग दी जाती है।
सिंधु के पिता पी वी रमन्ना ने कहा, सिंधु नई अकादमी में अभ्यास को लेकर सहज नहीं थी। यह व्यक्तिगत खेल है तो प्रतिस्पर्धा रहेगी ही लिहाजा उसने राष्ट्रमंडल खेलों के बाद पुरानी अकादमी में ही अभ्यास करने का फैसला किया है।