नई दिल्ली ।। श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच इस विश्व कप का 27वां मुकाबला खेला गया जिसे श्रीलंका ने रोमांचक तरीके से 20 रनों से जीत लिया है। इस जीत से श्रीलंका की टीम अंकतालिका में दूसरी जीत के साथ 5वें स्थान पर आ गई है। अब उसके पास 6 मैच में कुल 6 अंक हो गए हैं। इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 232 रन बनाए।
जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 47 ओवर में 212 रन बनाकर आलआउट हो गई। जिसमे उनकी ओर से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 82 रन बनाए. जबकि जो रूट ने 57 रनों का योगदान दिया। लेकिन वो इसके बावजूद वो जीत के लिए काफी नहीं था। इसी वजह से इंग्लैंड ने यह मैच 20 रनों से गवा दिया।
श्रीलंका के लिए इस मैच में अनुभवी लसिथ मलिंगा ने 43 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट लिए। जबकि धनंजय डीसिल्वा ने भी 3 विकेट चटकाए। इस मैच में इंग्लैंड के 4 महत्वपूर्ण विकेट लेने के लिए श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के बाद इंग्लैंड के कप्तान मॉर्गन ने कहा कि हमने सोचा भी नहीं था कि 232 रनों का लक्ष्य हम हासिल नहीं कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि हमने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन मलिंगा ने हमपर कहर बरपा दिया जिसके आगे हम बिखर गए। उन्होंने कहा कि मलिंगा ने शानदार गेंदबाजी की जिस वजह से हम मैच गवा बैठे।