सुनील यादव | Navpravah.com
बांग्लादेशी खिलाड़ी को एक युवा प्रशंसक को पीटने का खामियाजा भुगतना पड़ा है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने एक 12 साल के प्रशंसक को पीटने के मामले में क्रिकेटर सब्बीर रहमान पर 6 महीने का प्रतिबंध लगा दिया है। इसके साथ ही उनका केंद्रीय अनुबंध भी खत्म कर दिया गया है।
पिछले महीने 21 दिसंबर को खेले गए एक प्रथम श्रेणी घरेलू क्रिकेट मैच में इस प्रशंसक ने सब्बीर रहमान पर ताने कैसे थे, जिसके बाद इनिंग खत्म होने पर सब्बीर ने साइटस्क्रीन के पीछे जाकर उस प्रशंसक की पिटाई कर दी। इस मामले पर बीसीबी ने सख्त एक्शन लेते हुए सब्बीर रहमान पर 6 महीने का प्रतिबंध लगाने के साथ-साथ 20 लाख टका (24 हजार डॉलर) जुर्माना भी लगाया है।
मैच के बाद सब्बीर पर आरोप है कि इस मामले पर सुनवाई के दौरान मैच रेफरी के साथ भी उन्होंने बहस शुरू कर दी थी। हसन ने कहा कि हम नए साल के पहले दिन सभी खिलाड़ियों को कड़ा संदेश देना चाहते हैं। कोई भी खिलाड़ी भले ही कितना बड़ा हो, उसे हर हाल में अनुशासन बनाये रखना होगा। उन्होंने बताया कि अब सब्बीर ने अपनी गलती मांगते हुए माफी मांग ली है।