सुनील यादव | Navpravah.com
क्रिकेट की सबसे ऐतिहासिक टेस्ट श्रृंखला एशेज में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर श्रृंखला 4-0 से जीत ली है। सिडनी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को एक पारी और 123 रनों से हराया। इस श्रृंखला में बेहतरीन प्रदर्शन कर 137.40 की औसत से 7 पारियों में 687 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ को मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। मैच में 8 विकेट लेने वाले पैट कमिन्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस श्रृंखला के शुरुआत से ही ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड पर भारी पड़ती नजर आ रही थी। जहां गाबा में इस श्रृंखला के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं एडिलेड ओवल में भी वह 120 रनों से हारी। वाका में इनिंग और 24 रनों से हार के बाद श्रृंखला के चौथे मैच में इंग्लैंड ने कुक के दोहरे शतक से पलटवार किया पर उस टेस्ट मैच को भी ऑस्ट्रेलिया ड्रॉ कराने सफल रही थी। सीरीज के आखिरी मैच में भी शुरू ऑस्ट्रेलिया का दबदबा रहा। पहली इनिंग में इंग्लैंड को 346 के स्कोर पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 649 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।
इस इनिंग में ऑस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (171), शॉन मार्श (156) और मिचेल मार्श ने 101 रनों की शानदार पारी खेली थी। 303 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम एक विकेट एक के बाद एक गिरते रहे और पूरी टीम महज 180 रनों पर ढ़ेर हो गई। इंग्लैंड को तरफ से सबसे ज्यादा 58 रनों की पारी जो रूट ने खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से इस इनिंग मे सबसे ज्यादा 4 विकेट पैट कमिन्स ने लिए और उन्हें मैच में 8 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।