एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने बहुमत से सीटें हासिल की है। पार्टी में खुशी का माहौल है, जीत को लेकर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता ने कांग्रेस की बांटने की राजनीति को खारिज किया है।
उन्होंने कहा कि यह बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा है, जनता ने पीएम मोदी जी के नेतृत्व को स्वीकार किया है, यह जीत उनकी आर्थिक नीतियों पर मुहर लगा रही है। सीएम योगी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा, मैंने पहले ही कहा था कि कांग्रेस का नेतृत्व बदलना बीजेपी के लिए शुभ संकेत है, अब नतीजा देखिये सबके सामने है।
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भाजपा गुजरात और हिमाचल प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रही है, ये नतीजे हमारी उम्मीदों मुताबिक ही हैं, हम दोनों राज्यों में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने जा रहे हैं। उनसे पूछा गया कि क्या विधानसभा चुनाव के नतीजे पीएम मोदी में लोगों के विश्वास की पुष्टि करते हैं? तो जवाब में गृहमंत्री ने कहा, हां, यह मोदी के विकास कार्यों में लोगों की आस्था को दशार्ता है।
भाजपा की जीत पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने कहा कि यह विकास की जीत है, उन्होंने कहा कि जो जीता वहीं सिकंदर। साथ ही यह उन लोगों की भी जीत है, जिन्होंने विकास पर भरोसा किया है।