एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर को अजहर जी कहे जाने के बाद से विवाद खड़ा हो गया। बता दें कि राहुल गांधी के इस बयान के तुरंत बाद ही बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों ने मोर्चा संभालते हुए एक के बाद एक कई सारे ट्वीट किए।
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी उतना ही बोलते हैं, जितना उन्हें रटाया जाता है। योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि राहुल उतना ही बोलते हैं, जितना उन्हें रटाया जाता है। जो लोग आतंकवादियों को बिरयानी खिलाते थे, आज वे सेना के शौर्य का सबूत मांग रहे हैं।
दरअसल, राहुल गांधी द्वारा मसूद अजहर को जी कहे जाने के बाद से कांग्रेस नेता बचाव में उतर आए हैं और इस बयान को मोदी सरकार पर तंज करार दिया।