सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने जीएसटी की विफलताओं का जिक्र करते हुए कहा कि देशवासियों को हुई मुश्किलों के लिए जेटली को पद से इस्तीफा देना चाहिए, गुजरात की जनता को जेटली बोझ लगते हैं।
मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों की आलोचना कर रहे सिन्हा ने अहमदाबाद में आरोप भी लगाया कि सभी पहलुओं पर विचार किये बिना ही जीएसटी को लागू कर दिया गया, इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को नोटबंदी और जीएसटी के रूप में एक के बाद एक दो झटके लगे है।
‘लोकशाही बचाओ आंदोलन’ से जुड़े कार्यकर्ताओं ने यशवंत को गुजरात बुलाया था। सिन्हा ने एक सवाल के जवाब में कहा, ‘हमारे वित्त मंत्री गुजरात से नहीं हैं और वह यहां से राज्यसभा में चुने गये हैं, अगर उन्हें यहां से नहीं चुना जाता तो एक गुजराती को मौका मिलता। उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री केवल एक व्यवस्था में विश्वास करते हैं कि ‘चित्त भी मेरी, पट्ट भी मेरी’।
जेटली ने कुछ दिन पहले कहा था कि सिन्हा 80 साल की उम्र में काम की तलाश कर रहे हैं, इस पर सिन्हा ने कहा कि वह अब भी तंदुरुस्त हैं और उन लोगों की तरह नहीं हैं जो बैठकर भाषण देते हैं।