सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
उत्तर प्रदेश में इस साल कई जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात बन गए थे, मानसून गुजर जाने के बाद बाढ़ की स्थिति सामान्य हो चुकी है, लेकिन बाढ़ ने जिलों की सड़कों को तबाह कर दिया है।
योगी सरकार ने जिलों की सड़कों की हालत को लेकर समीक्षा की थी, जिसके बाद बाढ़ से क्षतिग्रस्त इलाकों की सड़कों की मरम्मत के काम का आदेश लोक निर्माण विभाग की ओर से जारी कर दिया गया है।
जिसके तहत इन सभी क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत 150 करोड़ रुपये खर्च कर की जाएगी, इसके साथ ही PWD ने तकरीबन 106 करोड़ के बजट का इंतजाम भी कर लिया है। वहीँ बाकी बचे 44 करोड़ रुपये PWD ने बाढ़ राहत आयुक्त से मांगे हैं।
राज्य सरकार ने बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों को जल्द से जल्द ठीक करने के आदेश दिए हैं, PWD ने बाढ़ से क्षतिग्रस्त इलाकों की रोडों के मरम्मत का आदेश दे दिया है। साथ ही आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक का आयोजन किया है।
जिसमें वे बाढ़ से हुए नुकसानों की समीक्षा करेंगे, यह समीक्षा बैठक शाम 6 बजे से एनेक्सी में आयोजित की गयी है। इस दौरान समीक्षा बैठक में PWD अधिकारी और सिंचाई अधिकारी मौजूद रहेंगे।