एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने महाराष्ट्र के सांगली के अटपादी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम मोदी को अपने पद का अहंकार है और यही कारण है कि वह मेरी चिट्ठियों का उत्तर नहीं दे रहे हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मैं पिछले तीन वर्षों में पीएम मोदी को 30 से ज्यादा चिट्टी लिख चुका हूँ, लेकिन उन्होंने कभी भी मेरे एक भी चिट्टी का अब तक जवाब नहीं दिया है। हजारे ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि वह 23 मार्च से आंदोलन की अगले चरण की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा था कि इस बार का आंदोलन इतना बड़ा होगा कि इससे पहले कभी नहीं हुआ और यह सरकार के लिए चेतावनी है।
गौरतलब है कि अन्ना हजारे ने मनमोहन सिंह (यूपीए-2) सरकार के दौरान जन लोकपाल को लेकर देशव्यापी आंदोलन चलाया था। इस आंदोलन के कारण कांग्रेस को 2014 के लोकसभा चुनाव में नुकसान हुआ था। इस आंदोलन से अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी को जन्म दिया और दिल्ली के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर सत्ता पर काबिज हो गए थे, लेकिन अन्ना हजारे इस पार्टी के विरोध में थे। बाद में केजरीवाल ने कहा था कि अन्ना हजारे का आम आदमी पार्टी को समर्थन है।