एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
लखनऊ: बिजनौर धामपुर के कुछ बूथों पर मतदान के दौरान साध्वी प्राची मतदाताओं के बीच पहुँच कर उनसे बात करने लगीं। जैसे ही यह खबर डीएम को मिली, उन्होंने करवाई करते हुए साध्वी प्राची को जिले से बाहर करने का प्रशासन को आदेश दे दिया।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनावों की शुरुआत बुधवार से हो चुकी है। पहले चरण के निकाय चुनावों में 24 जिलों की 230 सीटों पर 1.09 करोड़ मतदाता अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर चुनाव लड़ रहें प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। इस बार निकाय चुनावों में 4325 सीटों के लिए 26314 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहें हैं।
उत्तरप्रदेश में निकाय चुनावों के दौरान, साध्वी प्राची एवं कई नेताओं का पुलिस प्रशासन के साथ झड़प का मामला सामने आ रहा है। सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के छोटे भाई राजेंद्र प्रसाद मौर्या भी चुनाव लड़ रहें हैं। राजेंद्र प्रसाद मौर्या की भी एडिशनल एसपी से टकराव की खबर सामने आई है।
पुलिस का कहना है कि राजेंद्र प्रसाद मौर्या अपने समर्थकों के साथ मतदान केंद्र के अंदर घुसने की कोशिश कर रहें थे। राजेंद्र और उनके समर्थकों को मतदान केंद्र के अंदर घुसने से रोकते समय ये पूरा हंगामा हुआ। वहीं राजेंद्र प्रसाद ने सिराथू विधायक की पत्नी पर फर्जी वोटिंग करने का आरोप लगाया और उन्होंने इसे रोकने के लिए हंगामा किया।