एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
राष्ट्रिय जनता दल के वरिष्ठ नेता शिवानन्द तिवारी ने बिहार के मुख्यमंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान अजान की आवाज आने पर भी वो बोलते रहे। उन्होंने कहा कि नितीश कुमार अब भाजपा के चमचे हो गए हैं और अब उन्होंने धर्मनिरपेक्षता के प्रति अपनी कटिबद्धता को छोड़ दी है।
राजद के उपाध्यक्ष द्वारा दिए गए इस बयान के बाद जदयू ने भी पलटवार करते हुए कहा है कि 1980 के भागलपुर दंगों में सैकड़ों लोगों की जान लेनेवाले दोषियों को आश्रय देने वालों का शिवानंद तिवारी ने साथ दिया है। आरजेडी उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने नितीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि पहले नितीश अपने भाषण के दौरान अगर अजान होती थी, तो थम जाते थे, पर राज्य की राजधानी में एक पुल का उद्घाटन करने पहुंचे नितीश के भाषण के दौरान अजान हो रही थी पर नितीश नहीं रुके।
अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को ख़ारिज करते हुए जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि जब नितीश कुमार भागलपुर दंगों के आरोपियों को न्याय के कठगरे में लेकर आये थे, तब राजद सरकार ने आरोपियों को आश्रय देने का काम किया था। शिवानंद तिवारी दोषियों को बचाने वालों का साथ दे रहे हैं।