सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा एवं राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को एक तिहाई आरक्षण देने संबंधी विधेयक को पारित करने के लिए बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी इस सिलसिले में केन्द्र के लिए कोई विकल्प नहीं छोड़ेगी और इस मामले में विपक्ष की पूरी भूमिका निभायेगी।
राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि जैसे उनकी पार्टी ने जीएसटी में 28 प्रतिशत दर की सूची से कई वस्तुओं को दबाव डालकर बाहर निकलवाया, वैसे ही वह महिला आरक्षण विधेयक पारित कराने के लिए सरकार पर दबाव बनायेगी।
राहुल ने कहा, सरकार को साफ संदेश देंगे कि आपको महिला आरक्षण तो लागू करना ही पड़ेगा, कांग्रेस पार्टी आपको विकल्प नहीं देगी। वैसे कांग्रेस इस विधेयक को पारित करवाने पर शुरू से ही बल दे रही है।
निवर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कुछ माह पहले पीएम मोदी को संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में महिला आरक्षण विधेयक को पारित करवाने का अनुरोध किया था। उन्होंने पीएम को लिखे पत्र में आश्वासन दिया था कि यदि सरकार महिला आरक्षण विधेयक संसद में पारित करवाने के लिए लाती है, तो कांग्रेस पार्टी पूरा सहयोग देगी।















