सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
राहुल गाँधी अब कांग्रेस के अध्यक्ष बन गये हैं, इसके बाद राहुल गांधी एक के बाद एक एलान कर रहे हैं, जिससे विपक्ष सकते में है। इस बार राहुल की चर्चा मेघालय चुनाव के प्रचार को लेकर हो रही है। सूत्रों के अनुसार, राहुल गांधी रॉकस्टार की भूमिका में मेघालय चुनाव प्रचार की शुरूआत करने जा रहे हैं। इतने सालों में ये पहली बार होने जा रहा है कि कांग्रेस अपना चुनाव प्रचार म्यूजिकल नाइट के जरिए शुरू करने जा रही है।
30 जनवरी को मेघालय में कांग्रेस इस कार्यक्रम का आयोजन करेगी। इस कैंपेन की शुरुआत राहुल गांधी खुद करेंगे और शिलॉन्ग में होने वाले इस कार्यक्रम में देश के तमाम बड़े बैंड्स परफॉर्म भी करेंगे। इस कार्यक्रम में राहुल गांधी स्थानीय लोगों से संवाद करेंगे। देश में मेघालय अपने म्यूजिकल बैंड्स के लिए जाना जाता है, इसलिए राहुल गाँधी ने प्रचार के लिए इस बार नया तरीका अपनाया है।
60 सदस्यों वाली मेघालय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। शिलॉन्ग से कांग्रेस सांसद विंसेट पाल और मेघालय में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी 30 जनवरी को शिलॉन्ग पहुंचेंगे।