राजेश सोनी । Navpravah.com
राहुल को अध्यक्ष बनाने की अटकलें काफी समय से चल रही थी, लेकिन सोमवार को कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गाँधी द्वारा कांग्रेस की आल इंडिया वर्किंग कमिटी की बैठक बुलाई जा रही है और इस बैठक में राहुल गाँधी को अध्यक्ष बनाने का बड़ा फैसला लिया जा सकता है। अब तक इस बैठक को बुलाने की पुष्टि कांग्रेस पार्टी द्वारा नहीं की गई है। सूत्रों ने बताया कि फिलहाल कांग्रेस पार्टी के पास कोई ऐसी बड़ी वजह नहीं है कि पार्टी दिल्ली में बैठक बुलाए।
राहुल गाँधी गुजरात चुनावों में अपने पार्टी के लिए काफी सकारात्मक प्रचार कर रहे हैं। जिसके कारण अब पार्टी कार्यकर्ताओं को लगने लगा है कि अब सही समय है राहुल गाँधी को कांग्रेस पार्टी का अध्यक्ष बना दिया जाए। इस वजह से कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बैठक में यह बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
कांग्रेस पार्टी का काफी समय से देश भर के चुनावों में अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा है, जिसकी मुख्य वजह रही कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व में कमी। इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तरफ से मांग उठ रही थी कि राहुल गाँधी के हाथों में पूरी तरह से कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व दिया जाए।
कार्यकर्ताओं की भावनाओं की कदर करते हुए कांग्रेस पार्टी सोनिया गाँधी के नेतृत्व में राहुल गाँधी को पार्टी का अध्यक्ष बनाने का बड़ा फैसला ले सकती है। अब वैसे भी 2019 के लोकसभा चुनाव नजदीक है और पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए एक सक्षम नेतृत्व की कांग्रेस पार्टी को बहुत आवश्यकता है।