एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गाँधी ने एक बार फिर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। राहुल गाँधी ने मोदी सरकार पर तंज कसते हुए सवाल पूछा है कि आपकी सरकार को चार साल हो गए हैं पर कहाँ है लोकपाल? उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसने के लिए पीएम मोदी के 2013 के लिए ट्वीट का सहारा लिया है।
राहुल ने आगे भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि जब यूपीए सरकार ने लोकसभा में लोकपाल बिल पेश किया था, तब विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने बिल का विरोध करते हुए कहा था कि सरकार ने प्रधानमंत्री को लोकपाल के दायरे में नहीं लाकर संविधान का उल्लंघन किया है। राहुल ने पीएम मोदी पर लोकपाल के मुद्दे पर निशाना साधने के लिए मोदी के 2013 के ट्वीट को शेयर किया है। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम हुआ करते थे और 2014 के चुनावों में भाजपा के स्टार प्रचारक और पीएम पद के उम्मीदवार थे।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के इस ट्वीट को शेयर करते हुए से पूछा है कि बीत गए 4 साल, नहीं आया लोकपाल, जनता पूछे एक सवाल, कबतक बजाओगे झूठी ताल? राहुल ने आगे सवाल किया कि क्या लोकतंत्र के रक्षक और जवाबदेही के अग्रदूत सुन रहे हैं।
2013 के उस ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा था कि लोकपाल बिल को पास नहीं होने देने के लिए, मैं सुषमा स्वराज और अरुण जेटली की अगुवाई वाली भाजपा के सांसदों के सकारात्मक और सक्रीय योगदान से बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ । भाजपा उस दौरान विपक्ष में थी और भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए लोकपाल बिल को अपना समर्थन कर रही थी।