सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक और सवाल किया। इस सवाल में उन्होंने फसल बीमा से लेकर कर्ज माफी और फसल के दामों का मुद्दा उठाया है। राहुल का यह प्रधानमंत्री से 9वां सवाल है।
राहुल ने ट्वीट करके सवाल पूछा कि ‘न की कर्ज माफी, न दिया फसल का सही दाम, मिली नहीं फसल बीमा राशि, न हुआ ट्यूबवेल का इंतजाम, खेती पर गब्बर सिंह की मार, छीनी जमीन, अन्नदाता को किया बेकार।’ इसी सवाल में राहुल आगे पूछते हैं, “PM साहब बतायें, खेडुत (किसानों) के साथ क्यों इतना सौतेला व्यवहार?”
इससे पहले राहुल ने अपने सवालों में शिक्षा, बेरोजगारी, उद्योग धंधे आदि के खस्ताहाल पर सवाल उठाए थे। राहुल ने इसके लिए एक अभियान ’22 सालों का हिसाब, गुजरात मांगे जवाब’ नाम से शुरू किया हुआ है। अपने 8वें सवाल पर उन्होंने कुपोषण का मुद्दा उठाते हुए ट्वीट किया था कि 39% बच्चे कुपोषण से बेजार, हर 1000 में से 33 नवजात मौत के शिकार, चिकित्सा के बढ़ते भाव, डॉक्टरों का घोर अभाव, भुज के मित्र को 99 साल के लिए दिया सरकारी अस्पताल, क्या यही है आपके स्वास्थ्य प्रबंध का कमाल?’
गुजरात में नौ दिसंबर को पहले चरण के लिए मतदान होगा और इसके लिए आज शाम से ही चुनाव प्रचार थम जाएगा। गुजरात में कांग्रेस कई चुनौतियों का सामना कर रही है, जिसमें राहुल गांधी को महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता शहजाद पूनावाला ने भी चुनौती दी है। पूनावाला ने राहुल को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाए जाने पर सवाल उठाए थे।