राजस्थान में सलमान के खिलाफ प्रदर्शन, अनुसूचित जाति पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

सलमान खान को मिली राहत

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com 
 
राजस्थान की राजधानी जयपुर में दिनदहाड़े एक सिनेमा हॉल के बाहर लगे ‘टाइगर जिंदा है’ के पोस्टर को जला दिया गया। दरअसल प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि अभिनेता सलमान खान ने एक टीवी शो में अनुसूचित जाति समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की है। जिससे अनुसूचित जाति का तबका नाराज़ है। जिसपर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने नोटिस दिया है।

बता दें की इस मामले में बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और अभिनेत्री शिल्पा शेट्ठी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने सूचना एवं प्रसार मंत्रालय, दिल्ली पुलिस और मुंबई पुलिस के कमिश्नर से सात दिनों के अंदर जवाब मांगा है। 

दिल्ली सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष हरनाम सिंह द्वारा लिखित शिकायत देने के बाद यह नोटिस जारी किया है। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है कि टीवी शो में बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस ने भंगी शब्द का इस्तेमाल किया है, जो पूरी दुनिया में फैली वाल्मीकि समाज का अपमान है। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने सभी पक्षों से अनुसूचित जाति और जनजाति अत्याचार रोकथाम कानून 2015 के तहत एक्शन टेकेन रिपोर्ट मांगा है। 

विदित हो कि जब सलमान खान एक टीवी शो में अपनी नई फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ का प्रोमोशन करने आए थे, तब उन्होंने अपने नृत्यकला के बारे में बोलते हुए इस शब्द का इस्तेमाल किया था। इसके बाद शिल्पा शेट्ठी ने भी उसे दोहराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.