एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
महात्मा गाँधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे की मूर्ति हटाए जाने पर विवाद बढ़ता दिख रहा है।मध्यप्रदेश के ग्वालियर में हिंदूमहासभा के ऑफिस में गोडसे की मूर्ति है। जिला प्रशासन ने महासभा के अध्यक्ष को नोटिस लिखकर इस मूर्ति को हटाने के लिए कहा है।
जैसे ही हिंदूमहासभा को गोडसे की मंदिर हटाने की खबर मिली, उन्होंने शुक्रवार को मंदिर बचाने के लिए अपने नेता, पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ आपात बैठक बुलाई। बैठक के बाद हिन्दू महासभा के उपाध्यक्ष कैलाश नारायण शर्मा ने धमकी भरे लहजे में कहा, अगर गोडसे की मूर्ति हटाई गई तो प्रदेश भर में आंदोलन होगा। इसके आगे बढ़ते हुए महासभा के उपाध्यक्ष ने आत्मदाह करने की भी चेतावनी दी है।
ये विवाद बढ़ने की वजह रही हिंदूमहासभा ने कुछ दिन पहले अपने कार्यलय के अंदर नाथूराम गोडसे के मंदिर का निर्माण किया था। जैसे ये खबर प्रशासन को मिली उन्होंने ,महासभा के अध्यक्ष को नोटिस भेजी और उन्हें पांच दिन में उत्तर देने के लिया कहा गया। अगर महासभा के अध्यक्ष पाँच दिन में उत्तर नहीं देते है तो उन्हें ये आरोप स्वीकार है ऐसा मान लिया जाएगा।
वहीं, कांग्रेस को बैठे बिठाए सरकार के खिलाफ मुद्दा मिल गया। पार्टी का कहना है कि प्रदेश सरकार ऐसे लोगों को सरंक्षण दे रही है। कांग्रेस ने इसका विरोध मुँह पर काली पट्टी बांधकर मौन धारण कर लिया और गांधीजी के मूर्ति सामने अपना विरोध दर्ज किया।