सौम्या केसरवानी। Navpravah.com
प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली-एनसीआर वासियों को बड़ी राहत मिली है। देर रात बूंदाबांदी के बाद कुछ देर के लिए बारिश हुई, जिससे ठंड भी बढ़ गई है।
कश्मीर में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में भी मौसम ने करवट बदलना शुरू कर दिया है, दिल्ली में शुक्रवार देर रात हुई बारिश के साथ ही इसका आगाज हो गया है। दो दिन पहले ही मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश की संभावना जताई थी, इससे दिल्ली की जहरीली हवा में भी सुधार की उम्मीद जताई गई थी।
12 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के स्तर में तेजी से बढ़ोतरी होने के बाद यह खतरे के स्तर को पार कर गया था. हवा की गुणवत्ता को खराब करने वाले पीएम 10 का स्तर 392 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर और पीएम 2.5 कल 262 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर के स्तर तक पहुंच गया था।
दिल्ली के प्रदूषण से करीब 150 देशों के राजदूत भी डर गए हैं, भारत के राजदूतों की संस्था डीन ऑफ डिप्लोमेटिक कॉर्प के अध्यक्ष फ्रैंक हैंस ने विदेश मंत्रालय में प्रदूषण के मुद्दे पर भारत सरकार से अपनी चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि 150 के करीब देशों के राजदूत उनसे दिल्ली के प्रदूषण पर चिंता जाहिर कर चुके हैं।