एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री फारुक अब्दुल्ला ने PoK को लेकर एक बार फिर से विवादित बयान दिया है, उन्होंने कहा कि PoK पाकिस्तान के पास ही रहेगा क्योंकि वो उसका है, पाकिस्तान इसमें बराबर का साझेदार है।
फारूक ने कहा कि पाकिस्तान भी कश्मीर विवाद का हिस्सा है, लेकिन इस मसले पर उससे भी बात करनी होगी, उन्होंने कहा कि आधा कश्मीर पाकिस्तान के पास है और आधा भारत के पास। कश्मीर का जो हिस्सा (PoK) पाकिस्तान के पास है, वह उसके पास ही रहेगा, साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कश्मीर का आधा हिस्सा भारत के पास है, जो भारत का ही रहेगा, इसलिए आपसी मनमुटाव दोनों देश न रखे।
दिनेश्वर शर्मा को कश्मीर समस्या की मध्यस्थता का जिम्मा दिये जाने पर उन्होंने कहा, मैं इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं कर सकता, उन्होंने बातचीत की है, लेकिन सिर्फ बातचीत ही समाधान नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि यह भारत और पाकिस्तान के बीच का विवाद है, और भारत सरकार को कश्मीर मसले पर पाकिस्तान सरकार से भी बात करनी होगी, पाकिस्तान के पास भी कश्मीर का हिस्सा है।