दिल्ली ब्यूरो । Navpravah.com
दिल्ली सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि ऑड और ईवेन लागू होने के तहत ऐप आधारित कैब आपरेटर ओला और उबर किराये में बढ़ोतरी नहीं करें। यह बात दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बताया कि उन्होंने मुद्दे पर चर्चा के लिए ओला और उबर के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक बुलाई है।
गहलोत ने मीडिया से कहा, ओला और उबर के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक बुलाई गई है, सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि आड और ईवेन योजना के दौरान किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं हो।
आड और ईवेन योजना लागू होने के बाद टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर ने कहा कि दिल्ली में अगले सप्ताह समविषम योजना लागू होने तक वह डायनैमिक या सर्ज प्राइजिंग नहीं लगाएगी। दिल्ली में आड और ईवेन योजना 13 नवम्बर स 17 नवम्बर तक लागू की जाएगी।
दिल्ली में 13 नवंबर से आड और ईवेन योजना लागू करने के स्थानीय सरकार के फैसले को केंद्र सरकार की ओर से बनाए गए उस कार्य बल का समर्थन हासिल नहीं है जो प्रदूषण की आपात स्थिति से निपटने के लिए ऐसे कदम सुझाता है।