एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
दिल्ली में इस साल वायु प्रदूषण खतरे के स्तर से ऊपर बढ़ चुका है, जिसके कारण दिल्ली के आम नागरिकों को सांस लेने के लिए शुद्ध हवा भी नसीब नहीं हो रही है। वायु प्रदूषण के इस स्तर को देखते हुए राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने दिल्ली सरकार को एक बार फिर फटकारा और 48 घंटों में रिपोर्ट सौपने के लिए कहा है।
एनजीटी ने दिल्ली सरकार को फटकार लगते हुए कहा कि सरकार ने शहर में वायु प्रदूषण से निबटने के तरीकों पर एक व्यापक कार्यवाही योजना दाखिल नहीं की। एनजीटी ने इतनी खराब वायु गुणवत्ता होने के वावजूद भारत बनाम श्रीलंका टेस्ट मैच कराने के लिए अधिकारियों की भी आलोचना की।
एनजीटी ने कहा कि आपकी कार्यवाही योजना कहाँ है? आपने इसे क्यों नहीं सौंपा, अगर आप हर किसी को बदलते रहेंगे तो हम क्या कर सकते हैं। यदि लोग आपके साथ नहीं हैं, तो यह हमारी समस्या नहीं है। आपकी सरकार और मंत्री इतनी बैठकें करते रहते हैं, फिर भी इतने दिनों में आपने वायु प्रदूषण से निबटने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए, जिसे वायु प्रदूषण का स्तर गिराया जा सके।
बता दें कि कल श्रीलंका ने बढ़ते वायु प्रदुषण की शिकायत की, जिसके कारण भारत को अपनी पारी घोषित करनी पड़ी थी। मैच के दौरान, श्रीलंकाई खिलाड़ियों को अपने मुँह पर मास्क पहनकर मैच खेलना पड़ा था।