एमपी चुनाव : 34 करोड़ के कर्जे में डूबा है यह बीजेपी प्रत्‍याशी

बीजेपी प्रत्‍याशी
बीजेपी प्रत्‍याशी

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

मध्‍य प्रदेश में 29 नवंबर को 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा, इसके लिए सभी राजनीतिक पार्टियों के प्रत्‍याशी जीत की कोशिश में लगे हैं, इसी में एक हैैं भोजपुर सीट से बीजेपी प्रत्‍‍‍याशी सुरेंद्र पटवा, वैसे तो सुरेंद्र पटवा मौजूदा शिवराज सरकार में पर्यटन व संस्‍कृति राज्‍य मंत्री हैं और साथ ही पूर्व मुख्‍यमंत्री सुंदरलाल पटवा के भतीजे हैं, लेकिन उन पर मौजूदा समय में करीब 34 करोड़ रुपये का कर्ज है।

उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राजेश पटेल को 13,666 वोटों के अंतर से पटखनी देते हुए कमल खिलाया था, 2008 में मिली जीत से सबक लेते हुए कांग्रेस ने इस बार यहां सुरेंद्र पटवा के मुकाबले दिग्गज नेता सुरेश पचौरी को टिकट दिया था, लेकिन पटवा परिवार की लोकप्रियता के चलते उन्हें 20 हजार से भी अधिक वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था।

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के लिए प्रत्याशियों द्वारा हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार मंत्री पटवा का खुद का कार का शोरूम है, लेकिन उनके नाम एक भी कार नहीं है, पटवा 38 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ सर्वाधिक धनी प्रत्याशी हैं, लेकिन उन पर 33 करोड़ 84 लाख रुपए का कर्ज भी है, पटवा के नाम सिर्फ एक दोपहिया वाहन है, पटवा और उनकी पत्नी के पास 118 तोला सोना है, उनके पास एक भी शस्त्र नहीं है‌।

सुरेंद्र पटवा मध्‍य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री सुंदरलाल पटवा के भतीजे हैं, इस बार भी उनके खिलाफ कांग्रेस के सुरेश पचौरी चुनावी मैदान में हैं, रायसेन जिले की इस विधानसभा सीट की बात की जाए तो यह सीट इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस सीट से वर्तमान विधायक और संस्कृति व पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा का इस क्षेत्र में काफी वर्चस्व है।

सुंदरलाल पटवा के परिवार से नाता होने के कारण पूरे पटवा परिवार का ही यहां पर खासा दबदबा है, ऐसे में कांग्रेस ने इस विधानसभा सीट पर 2013 के बाद एक बार फिर सुरेश पचौरी को टिकट दिया है, जो कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के काफी कद्दावर नेता माने जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.