एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
बिहार के चारा घोटाले में सीबीआई की विशेष अदालत आज 3 बजे के बाद अपना फैसला सुनाने वाली है। इस घोटाले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव समेत अन्य 2 दर्जन लोगों को आरोपी करार दिया गया है। लालू ने घर से कोर्ट के तरफ निकलते वक़्त बिहार के लोगों से कहा कि फैसला चाहे जो भी हो, लोगों से कानून व्यवस्था बनाए रखनी की अपील करता हूँ।
लालू अपने घर से सुनवाई के लिए निकलते वक़्त उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मुझे भरोसा है कि मुझे न्याय मिलेगा। मैं बिहार की जनता से अपील करता हूँ, अगर फैसला मेरे खिलाफ आता है, फिर भी आप लोगों को कानून व्यवस्था बनाए रखनी है और किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना है।
बिहार का चारा घोटाला करीब नौ सौ पचास करोड़ रुपए का था। चारा घोटाले को अंजाम तक पहुँचाने में पशुपालन विभाग के भ्रष्ट अधिकारीयों और राजनेताओं की मिलीभगत थी। इस घोटाले में पशुओं का चारा, दवा आदि के नाम पर सरकारी खजाने से अवैध निकासी के मुकदमे में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्रा, विद्यासागर निषाद समेत 22 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो की रांची स्थित विशेष अदालत के जज शिवपाल सिंह और उनकी बेंच आज इन सभी आरोपियों पर फैसला सुनाएगी। वहीं बिहार से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने लालू प्रसाद यादव के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा कि उम्मीद और दुआ करता हूं कि देश के दोस्त, लोगों के हीरो और गरीबों के पसंदीदा लालू यादव को मनचाहा और योग्य न्याय मिले। सत्यमेव जयते, ईश्वर आपका भला करे।