राजेश सोनी | Navpravah.com
गुजरात विधानसभा चुनाव में भाजपा को 99 सीटों के साथ स्पष्ट बहुत मिला है, जिससे अब भाजपा को गुजरात में सरकार बनाने का रास्ता पूरी तरह साफ़ है। वहीं कांग्रेस को गुजरात में 80 सीट दिलाने में मदद करने वाले हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवानी को राज्य में हार पच नहीं रही हैं। इसलिए जिग्नेश मेवानी ने एक लाइव बहस में पीएम मोदी के लिए विवादित भाषा का उपयोग किया।
बता दें कि कल हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवानी और अल्पेश ठाकोर एक निजी चैनल से बातचीत कर रहे थे। उस बातचीत के दौरान दलित नेता और गुजरात में नवनिर्वाचित विधायक जिग्नेश मेवानी ने पीएम मोदी के लिए विवादित भाषा का उपयोग कर देश के प्रधानमंत्री पद की गरिमा को अपमानित किया था। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अब बुड्ढे हो चुके हैं, वे बहुत बोरिंग भाषण देते हैं, उनके पास अब बोलने के लिए कुछ नहीं हैं। अब वह बहुत बोरिंग बातें करते हैं, उन्हें अब राजनीती से सन्यास ले लेना चाहिए और हिमालय के पहाड़ों पर चला जाना चाहिए। युवाओं को अब कन्हैया कुमार और हार्दिक पटेल जैसे नेता का नेतृत्व पसंद आ रहा है। राजनीति में युवा, वृद्धों को नापसंद करने लगे हैं।
आगे जब चैनल की एंकर ने इन तीनों नेताओं से पूछा कि आप लोग अब गुजरात में एक बार फिर जात-पात की राजनीति को जन्म दे रहे हैं। इस सवाल पर मेवानी ने कहा कि हम 2 करोड़ बेराजगारों, गुजरात में परेशान किसानों की बात करते हैं, इसमें जाति की राजनीति का प्रश्न ही नहीं उठता है। उन्होंने आगे कहा कि हमने भाजपा का 150 सीट जीतने का घमंड तोड़ दिया और उन्हें 2 अंकों पर लाकर 99 सीटों तक सीमित कर दिया।
वहीं हार्दिक पटेल, अल्पेश ठाकोर ने कहा कि यह आरक्षण की जंग आगे भी जारी रहेगी और हम 3 मिलकर भाजपा को 2019 के लोकसभा चुनाव में और बड़ी चुनौती देंगे। जिसके कारण भाजपा अभी से हमसे घबराई हुई है।
गौरतलब है कि 37 पाटीदार बहुल सीटों पर बीजेपी ने 23 पर कब्जा किया है। सूरत, राजकोट और अहमदाबाद में बीजेपी को सबसे ज्यादा वोट मिले।