एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
हिमाचल प्रदेश में सत्ता में वापसी करने वाली भाजपा राज्य में मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए आज मंथन कर रही है। इसके लिए शिमला में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और नरेन्द्र सिंह तोमर आरएसएस नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं।
धूमल के सुजानपुर सीट से चुनाव हारने के बाद पार्टी के सामने संकट की स्थिति बन गई है कि किसे सीएम बनाया जाए। ऐसे में इस बैठक के बाहर धूमल के समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि धूमल को ही राज्य का मुख्यमंत्री बनाया जाए।
भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक निर्मला सीतारमण और नरेन्द्र सिंह तोमर पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों से मिलने के लिए कल शिमला पहुंचे। वे दोनों उनके विचार जानने और एक नए मुख्यमंत्री के नाम पर आमराय बनाने के लिए यहां आए हैं।
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि पार्टी में इस बात पर पूरा जोर दिया जा रहा है कि एक निर्वाचित विधायक राज्य में सरकार का नेतृत्व करे। जहाँ तक कयास लगाया जा रहा है कि आज नए नेता के नाम की घोषणा किए जाने की संभावना है। केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के नाम की भी चर्चा है। वह इसी राज्य से हैं और राज्यसभा सदस्य हैं और फिलहाल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का दायित्व संभाल रहे हैं।
इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री धूमल और जयराम ठाकुर के समर्थकों ने पीटरहॉफ पहुंचने पर अपने-अपने नेताओं के समर्थन में नारे भी लगाए। पीटरहॉफ में भारी भीड़ जुटी थी, लेकिन इस बारे में कोई जानकारी नही है कि हिमाचल का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा।