पाकिस्तान चुनाव : इमरान खान ने अपनी सीट पर दर्ज की जीत

पाकिस्तान: तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
पाकिस्तान: तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना के मामले

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

कल पाकिस्तान में आम चुनाव हो गया है, और वहां के अंतिम रुझानों में इमरान खान की पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, जियो न्‍यूज के अनुसार, इमरान खान ने अपनी सीट नेशनल असेंबली इस्‍लामाबाद 2 पर 92,891 वोटों से जीत हासिल की है।

चुनावों में मिली जीत पर उनके समर्थकों में भी खुशी की लहर है, समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर जश्‍न मनाना शुरू कर दिया है, चुनावों के नतीजों की घोषणा में देरी हो रही है। पाकिस्‍तान चुनाव आयोग के सचिव बाबर याकूब ने बताया कि चुनाव परिणाम में दबाव के कारण देरी हो रही है, साथ ही उन्‍होंने बताया है कि इसके चलते परिणाम जारी करने की प्रक्रिया रोक दी गई है।

वहींं, नवाज शरीफ की पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज इन चुनावों में पीछे है और उसे 61 सीटों पर बढ़त हासिल है, वहीं, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) 40 सीटों पर आगे चल रहे हैं, बता दें कि, आतंकी सरगना हाफिज सईद की पार्टी अल्लाह-ओ-अकबर तहरीक का खाता तक नहीं खुल पाया है।

वहीं नियमों के अनुसार, पाकिस्‍तान के चुनाव आयोग को मतदान के नतीजे फॉर्म 45 में उपलब्‍ध कराने होते हैं, लेकिन आयोग हैदराबाद और खी में फॉर्म 45 के बजाय सादे कागजों में ही नतीजे उपलब्‍ध करा रहा है, इसके कारण चुनावों में गड़बड़ी की आशंका भी उठाई जा रही है।

हालांकि, अभी तक पाकिस्तान की हंग असेंबली बनती हुई दिख रही है, 272 सीटों पर हुए चुनावों में पाकिस्तान में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 137 सीटें चाहिए, हालांकि पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) 44 सीटों पर आगे चल रही है।

इन चुनावों में इमरान खान के विरोधियों ने आरोप लगाया है कि उनकी पार्टी यानि पीटीआई को पाकिस्‍तानी सेना और पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का समर्थन मिला हुआ है, इस कारण उन्हें अपने विरोधियों के खिलाफ थोड़ी बढ़त हासिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.