यदि बीजेपी 220 सीटें भी जीती तो मोदी ही पीएम होंगे – रामदाव आठवले

रामदाव आठवले
रामदाव आठवले

सौम्या केसरवानी । Navpravah.com

2019 में होने वाले आम चुनाव आने वाला है, केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ जहां महागठबंधन की चर्चा जोरों पर है, तो वहीं भाजपा की ओर से भी दावा किया जा रहा है कि वह और ज्यादा ताकत से सत्ता में वापसी करेगी।

एनडीए के लिए मुश्किले ये हैं कि उसके कुछ सहयोगी उससे दूर जा चुके हैं, आंध्र में जहां टीडीपी ने भाजपा का साथ छोड़ दिया है, वहीं महाराष्ट्र में शिवसेना ने ऐलान कर दिया है कि वह अगला चुनाव अकेले लड़ेगी, ऐसे में भाजपा की राह मुश्किल है।

वहीं महाराष्ट्र में उसकी सहयोगी पार्टी आरपीआई प्रमुख रामदास अठावले ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि यदि भाजपा 2019 में होने वाले चुनाव में 220 से 240 सीटें भी जीतती है तो सरकार पीएम मोदी ही चलाएंगे।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार, हालांकि उस समय देखने वाली बात ये होगी कि भाजपा अपने लिए जरूरी नंबर कहां से लाती है, दलितों के मुद्दे पर रामदाव अठावले ने कहा, ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जो ये बताता हो कि दलित केंद्र सरकार से नाराज हैं।

रामदाव अठावले ने कहा, हमारी सरकार अच्छा काम कर रही है, मोदी सरकार का सिद्धांत ही है सबका साथ सबका विकास, खुद पीएम कह चुके हैं यदि बाबा साहब आंबेडकर नहीं होते तो एक चायवाला पीएम नहीं बन सकता था।

अठावले के अनुसार, एसपी कांग्रेस और बीएसपी के साथ आने के बावजूद भाजपा ने यूपी में तीन सीटें बहुत छोटे मार्जिन से गंवाई हैं, यहां तक बिहार में लालू प्रसाद यादव, नीतीश कुमार और कांग्रेस के साथ आने के बावजूद भाजपा ने वहां पर अच्छा प्रदर्शन किया था, अभी तक मोदी लहर ने अपना असर नहीं खोया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.